गुरुवार, 24 मई 2012


चित्रकूट में शिक्षक ने छात्रा से किया बलात्कार

चित्रकूट में शिक्षक ने छात्रा से किया बलात्कार
चित्रकूट में शिक्षक ने छात्रा से किया बलात्कार.
चित्रकूट में ज्योतिबा फुले इंटरमीडिएट कॉलेज के एक शिक्षक ने 10वीं कक्षा की छात्रा से बलात्कार किया.
उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के रैपुरा थाना के बिसौंधा गांव की 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने रामनगर के ज्योतिबा फुले इंटरमीडिएट कॉलेज के एक शिक्षक के खिलाफ एक महिला के सहयोग से अपहरण कर बलात्कार करने का मामला मंगलवार को पुलिस में दर्ज कराया है.
चिकित्सीय परीक्षण में छात्रा से बलात्कार की पुष्टि हुई है.पुलिस के राजापुर क्षेत्राधिकारी (सीओ) रामअरज सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व बिसौंधा गांव की एक छात्रा को पुलिस ने मध्य प्रदेश के कटनी से बरामद किया था.
छात्रा के चिकित्सीय परीक्षण में बलात्कार की पुष्टि होने के बाद रामनगर के ज्योतिबा फुले इंटरमीडिएट कॉलेज के शिक्षक पवन कुमार व महिला सिकरी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया, ‘कॉलेज के शिक्षक ने महिला के सहयोग से उसकी बेटी को नशीला पदार्थ खिलाकर 18 मई को अपहरण कर लिया था और दो दिन तक कटनी में रखकर उसके साथ बलात्कार किया मानिकपुर (चित्रकूट) : मानिकपुर जंक्शन के करीब रेलवे कालोनी के पास एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से कस्बे में सनसनी फैल गई। लाश की जानकारी मिलने पर सिविल पुलिस व जीआरपी ने पहुंचकर शिनाख्त कराने की कोशिश की। जो नही हो सकी।
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह सूचना मिली कि मानिकपुर जंक्शन के पास एक अज्ञात युवक शव पड़ा हुआ है। जिसकी उम्र लगभग 32 वर्ष बताई जा रही है। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष कुशल पाल सिंह व जीआरपी थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की जो नहीं हो सकी। उक्त युवक के सिर पर चोट के निशान होने के कारण कयास लगाया जा रहा है कि युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हुई होगी। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है ।अतर्रा कार्यालय : पावन तीर्थ चित्रकूट मेले में विभिन्न जनपदों से पैदल चलकर जाने वाले श्रद्धालु पदयात्रियों को थकान में राहत प्रदान करने के उद्देश्य से तहसील क्षेत्र अंतर्गत बनने वाले प्रतीक्षालय कार्यालय की फाइलों में सिमट कर रह गये हैं। गौरतलब हो भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट में प्रतिमाह अमावस्या मेले में विभिन्न प्रांतों व प्रदेश के अनेक जनपदों से पैदल चलकर चित्रकूट जाने वाले हजारों श्रद्धालु तीर्थ यात्रियों को कुछ देर बैठ थकान में राहत दिलाने की मंशा से तत्कालीन प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग बांदा-चित्रकूट के मध्य कई स्थानों पर यात्री प्रतीक्षालय बनवाये जाने का निर्देश प्रशासन को दिया था। जिसके क्रम में तत्कालीन उपजिलाधिकारी अतर्रा रामसहाय यादव ने तहसील क्षेत्र अंतर्गत पश्चिम दिशा में गडरा नाला एवं पूर्व दिशा में तुर्रा नाला के इर्द गिर्द अलग-अलग 40 गुणा 20 फुट का यात्री प्रतीक्षालय निर्माण हेतु जमीन का भी चयन किया गया था। लेकिन लगभग दो वर्ष का समय बीत गया। धरातल में न तो कहीं प्रतीक्षालय दिख रहा न ही उसकी स्थानीय प्रशासन के बीच चर्चा ही। इन यात्री शेडों के न बनने से तीर्थधाम को दूरदराज से आ पैदल यात्रा करने वाले भक्तों को जाड़ा, गर्मी, बरसात तीनों मौसम में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

बुंदेलखंड में दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ी : आईजी जोन

Updated on: Wed, 23 May 2012 08:58 PM (IST)
 
 Share: 
बुंदेलखंड में दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ी : आईजी जोन
हमीरपुर, निज प्रतिनिधि : आई जी जोन ने बताया कि बुंदेलखंड क्षेत्र में दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ी हैं। 15 मार्च से 30 अप्रैल तक 21 दुष्कर्म की घटनाएं हुई हैं। बांदा, चित्रकूट में 6-6, हमीरपुर में 5, महोबा में 4 दुष्कर्म की घटनाएं बुंदेलखंड क्षेत्र में दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ी है।
आई जी जोन इलाहाबाद आलोक शर्मा ने पुलिस लाइन के सभागार में थाना प्रभारियों को दिये निर्देश में कहा कि अदालत में चल रहे दुष्कर्म के मामले में कड़ी से कड़ी पैरवी कर आरोपियों को जल्द सजा दिलाने का काम करें। इसके साथ ही संभावित निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए क्षेत्र में सघन गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों को पाबंद करने के निर्देश दिये। थाना प्रभारियों से कहा कि पुलिस को अब अपनी सोच बदलनी होगी। थाने में वही आता है, जो पीड़ित होता है। पीड़ित की हरहाल में थाने में ही सुनी जाए। एनसीआर दर्ज कर 24 घंटे में उसकी विवेचना करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा अगर कोई पुलिस कर्मी नशे में सड़क किनारे पड़े पाए गया तो उसे बर्खास्त किया जायेगा।बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं के बारे में उन्होंने कहा कि बाइक के ताले एक जैसे होते हैं और दूसरी चाभियों से खुल जाते हैं, इसके चलते बाइक चोरियों की रोक थाम के लिए वाहन स्वामियों को बाइक में अपना स्वयं का अलग से ताला लगाना चाहिए। तभी बाइक चोरी की घटनाएं रुकेंगी। उन्होंने बताया कि 4 महीने में इलाहाबाद जोन में 400 बाइक चोरी की घटनाएं हुई हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें